गर्म कपड़ों की बिक्री हेतु एक विज्ञापन तैयार करें​।

विज्ञापन

गर्म कपड़ो की बिक्री का विज्ञापन

 

खुल गई     खुल गई      खुल गई

आपके शहर में खुल गई।

गर्म कपड़ों की सबसे बड़ी दुकान

वूलमार्ट स्टोर

  • हर तरह की वैरायटी के गर्म कपड़ों का एकमात्र भंडार
  • हमारे यहाँ हर जाने-माने ब्रांड के गर्म कपड़े उपलब्ध है।
  • जैकेट, स्वेटर, शॉल, फुल स्वेटर, कोट, दस्ताने, मोजे, टोपी और भी बहुत कुछ
  • एकदम बाजिब दाम
  • एक बार पधारिए तो सही, हमारे कलेक्शन को देखकर आप कपड़े लिए बिना नही जाएंगे

तो देर कैसी?

आज ही पधारें…

वूलमार्ट स्टोर,
तोताराम बाजार,
राजनगर (उत्तम प्रदेश)

फोन नंबर : 9876543210


ये विज्ञापन भी देखें

विज्ञापन विक्रयकला में सहायक है इस पर अपने विचार दे?​

विज्ञापन-लेखन : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर 50 से 60 शब्दों में आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए: असाध्य रोगों का इलाज वैद्य समय बीमारियाँ चिकित्सा पद्धति स्थान।

गरीबों को दान करने हेतु अपने विद्यालय में आयोजित होने वाले ‘गर्म कपड़े दान मेले’ के प्रचार के लिए एक विज्ञापन 60 शब्दों में तैयार करें। ​

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा योग दिवस के अवसर के प्रचार प्रसार के लिए एक आकर्षक विज्ञापन लगभग 60 शब्दों में तैयार कीजिए। ​

Leave a Comment