अनौपचारिक पत्र लेखन
कश्मीर पर्यटन की अनुमति के लिए पुत्री/पुत्र द्वारा पिता को पत्र
दिनाँक : 25 मार्च 2023
प्रेषक/प्रेषिका : दिलीप/दीपा कुलकर्णी,
शिवाजी रोड, पुणे – 400001
आदरणीय पिता जी,
सादर चरण स्पर्श,
आपका स्वास्थ्य कैसा है? मैं यहाँ पर बिल्कुल ठीक प्रकार हूँ। मेरी पढ़ाई भी अच्छी चल रही है। मैं आपसे एक अनुमति पाने हेतु यह पत्र लिख रहा/लिख रही हूँ। पिताजी, हमारे यहाँ पंचवटी, नासिक की प्रसिद्ध अवंतिका अकैडमी द्वारा कश्मीर पर्यटन हेतु पर्यटन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन यात्रा का शुल्क ₹5000 है। मैं भी उस पर्यटन यात्रा में जाना चाहता/चाहती हूँ। इसलिए मुझे कृपया कश्मीर की उस पर्यटन यात्रा में जाने की अनुमति प्रदान करें। अनुमति प्रदान करने के साथ-साथ मुझे ₹5000 भी भेज दें, क्योंकि पर्यटन यात्रा के लिए मुझे शुल्क जमा करना होगा।
आपकी अनुमति और पत्र के उत्तर के इंतजार में,
आपका/आपकी पुत्र/पुत्री,
दिलीप/दीपा कुलकर्णी।
ये पत्र भी देखें
मित्र को उसकी माता जी निधन पर संवेदना पत्र लिखिए।
अपने मित्र को योग का महत्व समझाते हुए पत्र लिखिए ।
डायरी लेखन अपने मित्र के साथ होली मनाते हुए खुशी का वर्णन कीजिए।
अपने विद्यालय में हाल ही में हुए वार्षिक महोत्सव पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें
आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए