दोनों तरह के अर्थों वाले ‘ही’ निपात वाले पांच वाक्य के प्रकार होंगे :
पहला अर्थ :
आप तो मुझे जानते ‘ही’ हैं।
हमारा घर तो उस पहाड़ की ऊंचाई पर ‘ही’ है।
पत्नी पति से बोली, मुझे तो दिन भर घर के काम में लगे ‘ही’ रहना है।
निराश न हो, तुम्हे निरंतर प्रयास करते ‘ही’ रहना है।
बूढ़े मां बाप की देखभाल करना संतान का ‘ही’ कर्तव्य है।
दूसरा अर्थ :
आप क्या दिल्ली में ‘ही’ रहते हो।
तुम मुझे ‘ही’ क्यों बोल रहे हो?
मैं ‘ही’ नादान था, जो तुम्हे सच्चा दोस्त समझ बैठा।
संकेत ‘ही’ अकेला विद्यार्थी था, जो अपना होमवर्क करके लाया था।
राजीव ही फेल हो गया, उसके सारे दोस्त पास हो गए।
इस पाठ के अन्य प्रश्न :
‘नमक’ इस पाठ के सारे प्रश्नों के उत्तर एक साथ पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करे
नमक : रज़िया सज्जाद ज़हीर (कक्षा-12 पाठ-16) हिंदी आरोह 2