अगर मुझे विदेश में रह रहे अपने मित्र के लिए कोई सौगात ले जाना है तो मैं अपने देश से जुड़ी कोई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कृति ले जाना चाहूंगा/चाहूंगी। विदेश में रह रहे अपने किसी मित्र को मैं अपने देश के बारे में बताना चाहूंगा/चाहूंगी। इसलिए अपने देश से जुड़ी कोई ऐतिहासिक अथवा सांस्कृतिक कृति से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।
मैं किसी अनमोल पेंटिंग आदि को सौगात के रूप में ले जाना चाहूंगी या चाहूंगा/चाहूंगी अथवा मैं देश के लोक संगीत या शास्त्रीय संगीत आदि से संबंधित गीतों के रिकॉर्ड अपने मित्र को भेंट करना चाहूंगा/चाहूंगी या मैं अपने देश के किसी क्षेत्र के पारंपरिक परिधान को अपने मित्र के लिए सौगात के तौर पर ले जाना चाहूंगा/चाहूंगी। इससे मुझे अपने मित्र के लिए अपने देश की संस्कृति को समझाने मैं आसानी होगी।