मान लीजिए आप अपने मित्र के पास विदेश जा रहे/रही हैं। आप सौगात के तौर पर भारत की कौन-सी चीज़ ले जाना पसंद करेंगे/करेंगी और क्यों?

अगर मुझे विदेश में रह रहे अपने मित्र के लिए कोई सौगात ले जाना है तो मैं अपने देश से जुड़ी कोई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कृति ले जाना चाहूंगा/चाहूंगी। विदेश में रह रहे अपने किसी मित्र को मैं अपने देश के बारे में बताना चाहूंगा/चाहूंगी। इसलिए अपने देश से जुड़ी कोई ऐतिहासिक अथवा सांस्कृतिक कृति से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

मैं किसी अनमोल पेंटिंग आदि को सौगात के रूप में ले जाना चाहूंगी या चाहूंगा/चाहूंगी अथवा मैं देश के लोक संगीत या शास्त्रीय संगीत आदि से संबंधित गीतों के रिकॉर्ड अपने मित्र को भेंट करना चाहूंगा/चाहूंगी या मैं अपने देश के किसी क्षेत्र के पारंपरिक परिधान को अपने मित्र के लिए सौगात के तौर पर ले जाना चाहूंगा/चाहूंगी। इससे मुझे अपने मित्र के लिए अपने देश की संस्कृति को समझाने मैं आसानी होगी।


इस पाठ के अन्य प्रश्न :

विभाजन के अनेक स्वरूपों में बँटी जनता को मिलाने की अनेक भूमियाँ हो सकती हैं- रक्त संबंध, विज्ञान, साहित्य व कला। इनमें से कौन सबसे अधिक ताकतवर है और क्यों?

लेखिका ने विभाजन से उपजी विस्थापन की समस्या का चित्रण करते हुए सफ़िया व सिख बीबी के माध्यम से यह भी परोक्ष रूप से संकेत किया है कि इसमें भी विवाह की रीति के कारण स्त्री सबसे अधिक विस्थापित है। क्या आप इससे सहमत हैं?


‘नमक’ इस पाठ के सारे प्रश्नों के उत्तर एक साथ पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करे

नमक : रज़िया सज्जाद ज़हीर (कक्षा-12 पाठ-16) हिंदी आरोह 2

Leave a Comment