जब सफ़िया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफ़िसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप क्यों खड़े थे?

जब सफिया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफिसर नीचे सीढ़ी के पास सिर झुकाए इसलिए खड़े थे, क्योंकि सफिया से बात करके उन्हें अपने मूल वतन ढाका की याद आ गई। भारत-पाकिस्तान के विभाजन से पहले कस्टम ऑफिसर भी ढाका में रहते थे और विभाजन के बाद पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्से में चले आए थे। सफिया और सिख बीवी के बीच आत्मीय संबंधों वाले रिश्ते तथा अपने वतन के प्रति उनके प्रेम को देखकर कस्टम ऑफिसर को भी अपने जन्म स्थान ढाका की याद आ गई।

इस तरह वह सफिया को पुल पर चढ़कर जाते समय देखते रहे और वह ऐसा महसूस कर रहे थे कि वह अपने वतन की ओर जा रहे हैं। अपने वतन की याद आने के अनुभव के कारण ही वह सफिया को पुल पर चढ़कर जाते हुए दूर तक देखते रहे।


इस पाठ के अन्य प्रश्न :

सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था?


‘नमक’ इस पाठ के सारे प्रश्नों के उत्तर एक साथ पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करे

नमक : रज़िया सज्जाद ज़हीर (कक्षा-12 पाठ-16) हिंदी आरोह 2

Leave a Comment