नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था?

नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफिया के मन में यह द्वंद था कि वह नमक की पुड़िया को किस तरह भारत ले जाए। उसे पता चला था कि पाकिस्तान से भारत नमक ले जाना गैरकानूनी है, इसलिए कानूनी रूप से वह नमक नहीं ले जा सकती। उधर उसने भारत में सिख बीवी से वादा किया था कि वह लाहौर से वापस लौटते समय उन्हें लाहौरी नमक लाकर अवश्य देगी। यह उसके लिए उसके वादे का सवाल था। वह ना तो अपना वादा तोड़ना चाहती थी और ना ही सिख बीवी, जिसे वह अपनी माँ के समान मानती थी, उनका दिल तोड़ना चाहती थी।

इधर पाकिस्तान से भारत नमक ले जाना गैरकानूनी था। पहले उसने सोचा कि नमक की पुड़िया सामान के अंदर छुपा कर ले जाएगी। तभी उसके मन में यह विचार आया कि वह नमक सिख बीवी के लिए प्रेम एवं सौगात के प्रतीक के रूप में ले जा रही है, इसे यूँ चोरी छुपे ले जाना ठीक नहीं। इसी तरह के द्वंद्व साफिया के मन में चल रहे थे।


इस पाठ के अन्य प्रश्न :

 सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

जब सफ़िया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफ़िसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप क्यों खड़े थे?


‘नमक’ इस पाठ के सारे प्रश्नों के उत्तर एक साथ पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करे

नमक : रज़िया सज्जाद ज़हीर (कक्षा-12 पाठ-16) हिंदी आरोह 2

Leave a Comment