सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

सफिया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि सफिया का भाई पाकिस्तान में एक पुलिस अफसर था और लाहौरी नमक पाकिस्तान से भारत ले जाने का काम गैरकानूनी था।

सफिया के भाई के अनुसार कस्टम के अधिकारी नमक की पुड़िया देख लेने पर बाकी सामान पर भी शक करेंगे और फिर सामान की तलाशी लेंगे। इससे बाकी सारे सामान की भी चिंदी-चिंदी हो जाएगी। इसके अलावा नमक की पुड़िया गैरकानूनी रूप से ले जाने पर पकड़े जाने पर बदनामी होगी, वह अलग। इसीलिए सफिया के भाई ने सफिया को नमक की पुड़िया पाकिस्तान से भारत ले जाने से मना कर दिया।

 


इस पाठ के अन्य प्रश्न :

नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था?

जब सफ़िया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफ़िसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप क्यों खड़े थे?


‘नमक’ इस पाठ के सारे प्रश्नों के उत्तर एक साथ पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करे

नमक : रज़िया सज्जाद ज़हीर (कक्षा-12 पाठ-16) हिंदी आरोह 2

Leave a Comment