अनौपचारिक पत्र
चचेरे भाई को छुट्टियों में गुजरात यात्रा संबंधी कार्यक्रम के बारे में पत्र
दिनांक : 23 मार्च 2023
प्रिय भाई प्रवीन,
कैसे हो?
हम लोग अगले हफ्ते गुजरात घूमने जा रहे हैं और वहाँ पर संसार की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार पटेल की प्रतिमा भी देखेंगे। हमारे इस कार्यक्रम में अब हमें कुछ बदलाव करना होगा। इसी बारे में मैं तुम्हे यह पत्र लिख रही हूँ। कार्यक्रम में कुछ सुधार करने की आवश्यकता है ताकि हम छुट्टियों का पूरा आनंद ले सकें।
हम लोग अगले हफ्ते ही गुजरात घूमने जाने वाले हैं और वहां पर अहमदाबाद के प्रमुख स्थलों का दर्शन करेंगे तथा सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भी देखेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में भी जाएंगे।
हमारे कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता पड़ गई है। हमारी गुजरात के लिए ट्रेन का जो टिकट सुबह दिल्ली से अहमदाबाद का है, वह रात में अहमदाबाद पहुंचेगी। इस तरह अगले दिन ही हमें अहमदाबाद घूमने को मिल पाएगा।
मैंने एक दूसरी ट्रेन के बारे में पता किया है जो दिल्ली से रात में चलती है और सुबह अहमदाबाद पहुंचा देगी। उस ट्रेन में अभी टिकट उपलब्ध हैं। मैंने टिकट बुक करा दिए हैं। हम रात में ट्रेन में बैठकर अगले दिन सुबह अहमदाबाद पहुंच जाएंगे और सुबह ही फ्रेश होकर अहमदाबाद घूम सकते हैं। हम लोग रात में ट्रेन में सो लेंगे जिससे हमें आराम भी मिल जाएगा। ऐसा करने से हमे एक दिन अतिरिक्त मिल जाएगा और हमारे समय की बचत होगी। इस अतिरिक्त एक दिन का उपयोग हम घूमने में कर सकते हैं। इसीलिए मैं तुम्हें यह पत्र लिख रही हूँ। मैंने इस टिकट बुक कर दिए हैं, जो पुराने टिकट हैं, वह तुम्हारे पास हैं। तुम उन्हें कैंसिल करवा देना। टिकट आज ही कैंसिल करवा देना ताकि पूरे पैसे रिटर्न मिल जाए।
अब यात्रा वाले दिन सुबह दिल्ली स्टेशन रेलवे स्टेशन पर मिलेंगे। ट्रेन का समय सुबह 6:30 बजे है। मैने टिकट की फोटोकापी पत्र के साथ लगा दी है।
तुम्हारी बहन
पावनी ।
ये भी देखें…
मोबाइल पर बहुत अधिक समय बिताने वाले छोटे भाई को पत्र लिखिए।
छोटे भाई को धूम्रपान की हानियों का वर्णन करते हुए पत्र लिखो।
बिजली बचाने के लाभ बताते हुए अपने छोटे भाई को 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए
आपका छोटा भाई कुसंगति में पड़ गया है। उसे एक पत्र लिखिए जिसमें कुसंगति से बचने की शिक्षा दी गई हो।