फयॉन्स का संबंध हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो से रहा है। ‘फयॉन्स’ एक तरह का पदार्थ होता था, जो घिसी हुई रेत अथवा बालू में तरह-तरह के रंग तथा कई अन्य तरह के चिपचिपे पदार्थों के मिश्रण को तैयार कर उस मिश्रण को पका कर तैयार किया जाता था। इस पदार्थ को ‘फयॉन्स’ कहते थे।
‘फयॉन्स’ नामक इस पदार्थ से अनेक तरह के पात्र बनाए जाते थे, जिनमें कई तरह की कीमती तथा दुर्लभ वस्तुएं रखी जाती थीं। फयॉन्स से बने यह छोटे पात्र उस समय बहुत कीमती माने जाते थे, क्योंकि इनको बनाने की विधि बेहद जटिल थी। हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो के उत्खनन स्थल से इस तरह के अनेक फयॉन्स प्राप्त हुए हैं।
उस क्षेत्र का नाम बताइए जिसके निवासियों को ‘स्लाव’ कहा जाता था ?
भारत में क्षेत्रवाद के विकास के कारकों की विवेचना कीजिए।
राजस्थान चारों तरफ कितने राज्यों से घिरा हुआ है?
यायावर लोग घोड़ी के दूध को कहते थे…? 1. रूमी 2. कुम्मी 3. शमी 4. इनमें से कोई नहीं