व्यक्ति को किस प्रकार का जीवन जीना चाहिए ?
इसका सही जवाब है :
परोपकारी एवं सर्वहितकारी
व्यक्ति को परोपकारी एवं सर्वहितकारी का जीवन व्यतीत करना चाहिए । जीवन में मनुष्य को सब के प्रति प्रेम-भाव रखना चाहिए । सब के साथ प्यार के साथ रहना चाहिए । जो व्यक्ति परोपकारी एवं सर्वहितकारी जीवन व्यतीत करते है वह हमेशा खुश रहते है । हमें सब को प्यार बाँटना चाहिए ।
संदर्भ पाठ :
मैथिलीशरण गुप्त, मनुष्यता (कविता) (कक्षा – 10 पाठ – 4, स्पर्श)
पाठ के बारे में….
यह पाठ कवि ‘मैथिली शरण गुप्त’ द्वारा रची गई ‘मनुष्यता’ नामक कविता के बारे में है। इस पाठ में मैथिलीशरण गुप्त की ‘मनुष्यता’ कविता को प्रस्तुत किया गया है। ‘मनुष्यता’ कविता के माध्यम से कवि ने मनुष्य को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। कवि मनुष्य को मनुष्यता का भाव अपनाने की प्रेरणा देते हैं और चाहते हैं कि मनुष्य ऐसा जीवन जिए, ऐसे अच्छे कार्य करके जाए कि लोग मरने के बाद भी उसे याद रखें।
ये भी देखें
उदार व्यक्ति की क्या पहचान होती है? मनुष्यता पाठ के आधार पर लिखिए।
100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए *मनुष्यता क्या है?