मोबाइल पर बहुत अधिक समय बिताने वाले छोटे भाई को पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र

छोटे भाई को मोबाइल और समय बिताने संबंधी पत्र

दिनाँक : 21 मार्च 2023,

प्रिय छोटे भाई रोहन,

खुश रहो रोहन,

पिछले, कुछ दिनों से मैं देख रहा हूँ कि तुम मोबाइल पर बहुत अधिक समय बिताने लगे हो। माँ, तुम्हारे बारे में शिकायत करती रहती हैं कि तुम हर समय मोबाइल में ही उलझे रहते हो। दिनभर या तो मोबाइल पर गेम खेलते हो अथवा मोबाइल पर सोशल मीडिया पर बिजी रहते हो। इस कारण तुम अपने जरूरी कामकाज पर भी ध्यान नहीं देते नहीं। न तो तुम अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हो और माँ यदि घर का कोई छोटा सा काम तुम्हें बताती है तो तुम उसे टाल जाते हो।

रोहन, मोबाइल जैसे उपकरण हमारी सहायता के लिए है। हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए हैं। इसका मतलब यह नहीं कि हम इन उपकरणों पर पूरी तरह निर्भर हो जाए और इनको अपने जीवन में जरूरत से ज्यादा दखल देने का अधिकार दे दें। किसी भी चीज की अति बुरी होती है। तुम मोबाइल को सीमित और सहज रूप से प्रयोग में लाओ। इसे आदत मत बनाओ।

तुम्हे अभी अपने अपने करियर की ओर अधिक ध्यान देना है। अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण की नींव रखनी है। मोबाइल, टीवी जैसे उपकरणों में अपना समय नष्ट हो करने पर तुम जिंदगी की दौड़ में अपने साथियों से पिछड़ जाओगे।

मेरा तुमको सुझाव है कि तुम अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दो। कुछ समय के लिए ही मोबाइल चलाओ। मोबाइल को आदत मत बनाओ।

चाहे तुम अपने बड़े भाई का यह सुझाव मानोगे और आज से ही इस पर अमल करना शुरू कर दोगे।

तुम्हारा बड़ा भाई,
मोहन।


 

ये भी देखें…

छोटे भाई को धूम्रपान की हानियों का वर्णन करते हुए पत्र लिखो।

बिजली बचाने के लाभ बताते हुए अपने छोटे भाई को 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए​

परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने पर छोटे भाई को सांत्वना पत्र।

अपने छोटे भाई के पास पत्र लिखे और उसे बताएं कि कक्षा 9 में कंप्यूटर या अर्थशास्त्र विषय में से कौन सा विषय चुने और क्यों

अपने छोटे भाई को परीक्षा में सफलता पाने पर बधाई पत्र लिखिए।

Leave a Comment