मित्र को उसकी माता जी निधन पर संवेदना पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र 

मित्र को उसकी माता जी निधन पर संवेदना पत्र

दिनांक-20-02-2023,

प्रिय मित्र,

     प्रिय मित्र कृष्ण, आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ कि बहुत दिनों के बाद पत्र लिख रहा हूँ । मुझे पिछले दिन ही पता चला कि माता जी के निधन के बारे में पता चला । मुझे जानकर बहुत दुःख हुआ । आंटी जी को अचानक से क्या हुआ, मैं यह खबर सुनकर हैरान रह गया । आंटी जी सब का बहुत ध्यान रखते थे । मुझे उनके साथ बिताए हुए दिन याद आते है तुम्हारे साथ वह मुझे भी प्यार करते थे ।

मैं समझ सकता हूँ, कि तुम किस दौर से निकल रहे है । तुम्हें इस समय हिम्मत रखनी है । तुम्हें अपने परिवार को संभालना है । मैं समझ सकता हूँ कि तुम अपनी आंटी से बहुत करीबी थे । तुम्हें अपने साथ सब का ध्यान रखना है । मैं जल्दी मिलने आऊंगा तुम अपना ध्यान रखना ।

तुम्हारा मित्र,

राकेश ।

 


ये भी देखें…

(i) आपका छोटा भाई छात्रावास में रहकर खुश नहीं है क्योंकि अभी तक वह कोई दोस्त नहीं बना पाया है। अपने भाई को पत्र लिखकर कुछ सलाह दीजिए ताकि वह मित्र बना सके।​

वार्षिक परिक्षा की तैयारी के बारे में चर्चा करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए

अपने विद्यालय में हाल ही में हुए वार्षिक महोत्सव पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें​

Apne mitra ko uske dadi ji ke dehant par santvana dete hue patra likhiye (अपने मित्र को उसके दादी जी के देहांत पर सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए)

Leave a Comment