जीवन में खेलकूद का महत्व। इस विषय पर लगभग 100-120 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखें।

अनुच्छेद

जीवन में खेलकूद का महत्व

 

जीवन में खेलकूद का बहुत अधिक महत्व है। किसी भी विद्यार्थी के लिए तो खेलकूद का और अधिक महत्व है। खेलकूद शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने का कार्य करते हैं। जिससे तन यानी शरीर स्वस्थ रहता है। जब तन स्वस्थ होगा तो मन भी स्वस्थ होगा। किसी भी विद्यार्थी के लिए तन और मन का स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है। मन का स्वस्थ होना उसके लिए शिक्षा की दृष्टि से बेहद आवश्यक है, वहीं तन का स्वस्थ होना उसके शरीर विकास के लिए बेहद आवश्यक है। खेलकूद इन दोनों कार्यों में सहायता प्रदान करते हैं।

खेलकूद से शरीर में फुर्ती बनी रहती है और शरीर में आलस्य का नामोनिशान नहीं रहता। खेलकूद विद्यार्थी के मन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करते हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना होनी बेहद आवश्यक है इसीलिए खेलकूद जीवन में का बहुत अधिक महत्व है। यह तन मन और जीवन के विकास के लिए बेहद सहायक होते हैं।

 


ये अनुच्छेद लेखन भी देखें

अनुच्छेद :- पोथी पढ़ि- पढ़ि जग मुआ ,पंडित भया न कोई एक आशिर पविका पढ़ सो पंडित होया | (150words) ​

सबै दिन होत न एक समान पर अनुच्छेद लेखन।

हमारे राष्ट्रीय पर्व ” पर १२० शब्दो का अनुच्छेद लिखो

कोरोना में लॉकडाउन पर अनुच्छेद

“नववर्ष में मेरा संकल्प “अनुच्छेद लिखिए |

Leave a Comment