संवाद
फलवाला और ग्राहक के बीच हुए संवाद
फलवाला : नमस्कार साहब, आओ आज ताज़े फल है ।
ग्राहक : नमस्कार भईया । फल तो आज बहुत अच्छे लाए हो ।
फलवाला : हाँ जी, मेरे अपने बगीचे के है ।
ग्राहक : बहुत बढ़िया ।
फलवाला : क्या लोग साहब ।
ग्राहक : मुझे 3 किलों सेब और 2 किलों अनार और 2 दर्जन केले दे दो ।
फलवाला : ठीक है, साहब जी ।
ग्राहक : यह अंगूर दिखाना, मीठे है क्या ?
फलवाला : हाँ, साहब मीठे आप खा के देख लो ।
ग्राहक : हाँ, मीठे है, एक किलों यह भी दे दो ।
फलवाला : ठीक है और कुछ ।
ग्राहक : नहीं, भईया सही-सही दाम लगाना ।
फलवाला : आप चिन्ता न करो आप रोज़ के ग्राहक एक दम सही लगाऊंगा ।
ये भी देखें…
दो मित्रों के बीच हुआ परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर संवाद लिखिए।
पिकनिक से लौटने पर माता और पुत्र का संवाद लिखें।