विद्यालय में हो रहे पुस्तक मेला के बारे में छात्रों को सूचित करते हुए एक सूचना लिखें।

सूचना लेखन
                                विद्यालय में हो रहे पुस्तक मेला के बारे में सूचना

सूचना,
नवोदय विद्यालय,
पीतमपुरा, दिल्ली,

दिनाँक : 16 मार्च 2023,

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में दिनांक 22, 23 और 24 मार्च को पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे है। इन तीन दिनों विद्यालय की आधा दिवस पढ़ाई हुआ करेगी। सभी विद्यार्थी इस पुस्तक मेले में अपनी मनपसंद पुस्तकें खरीदकर मेले का लाभ उठाएं। जो विद्यार्थी पुस्तक मेले से पुस्तक खरीदेंगे उन्हें प्रकाशक की ओर से पुस्तक पर 20% का डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा।

विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में पुस्तक मेले में शामिल होकर अच्छी पुस्तकें खरीदकर अपना ज्ञान वर्धन करें।

आज्ञा से,
प्रधानाचार्य,
नवोदय विद्यालय,
पीतमपुरा, दिल्ली।


ये भी देखें…

आप लवली पहिलक स्कूल, दिल्ली के खेल मंत्री हैं। विद्यालय की क्रिकेट टीम का चयन 25 मई 2020 है। इससे संबंधित सूचना स्कूल नोटिस बोर्ड केलिए तैयार कीजिए।

आपका कोट विद्यालय के खेल के मैदान में खो गया है उसकी एक सूचना पट्ट पर लिखिए

तुम अभिषेक वर्मा दिल्ली पब्लिक विद्यालय के हेड बॉय हो सुनामी पीड़ितों के लिए धनराशि दान करने हेतु सूचना लिखिए

आपका क्रिकेट किट खो गया है, उसकी सूचना देते हुए सूचना पत्र लिखिए ।

विद्यालय द्वारा आयोजित स्काउट/गाइड कैंप हेतु विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य की ओर से निमंत्रित करते हुए सूचना लिखिए l​

Leave a Comment