कल्पना कीजिए और लिखिए कल्पना कीजिए कि आपको एक सप्ताह के लिए विदेश जाने का मौका मिला है। आप किस जगह पर जाना चाहेंगे? के बारे में एक निबंध लिखें 100 शब्द अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए।

यदि मुझे एक सप्ताह विदेश जाने का मौका मिलेगा तो मैं दुबई जाना चाहूंगी । दुबई में जाकर में बड़ी-बड़ी इमारतें और बीच और प्राकृतिक नज़ारा देखना चाहती हूँ । दुबई घूमने के लिए बहुत अच्छा देश है ।

मैं दुबई की बुर्ज खलीफा सबसे बड़ी इमारत देखना चाहती हूँ । यह इमारत बहुत प्रसिद्ध है । मैं दुबई के मॉल में जाकर बहुत सारी शोपिंग करना चाहती हूँ । दुबई शोपिंग करने के लिए बहुत अच्छा देश है ।

दुबई संग्रहालय देखना चाहूंगी । दुबई की संस्कृति को देखना चाहती हूँ । दुबई से सोना खरीदना चाहूंगी । दुबई जाकर मस्ती करना यह मेरा सपना है । एक दिन मैं जरूर जाना चाहूंगी ।

ये भी देखें…

मंसा देवी जाने के लिए केबिलकार में बैठे हुए संभव के मन में जो कल्पनाएँ उठ रही थीं, उनका वर्णन कीजिए।

कल्पना कीजिए कि आप दिल्ली निवासी है आपका नाम सोनिया है सिक्किम निवासी अपने मित्र मोनिका को दिल्ली का प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में बताना चाहते हैं आप दोनों के बीच संवाद लिखें ​

त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश (निबंध)

पेड़-पौधे हमारे जीवन रक्षक ही नहीं अपितु प्राकृतिक मित्र भी हैं। इस कथन पर विचार कीजिए।

निम्नलिखित विषयों पर 100-150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए विज्ञान का युग।

Leave a Comment