आपके पाठशाला मे विज्ञान कक्षा के लिए सामग्री मंगवाने हेतु ‘सुफियान लैब’ नागपुर को पत्र लिखिए।

औपचारिक पत्र

विज्ञान कक्षा के लिए सामग्री मंगवाने हेतु पत्र

दिनाँक : 15 जनवरी 2023 

सेवा में,
मैसर्स सूफियान लैब,
नागपुर ।

विषय : विज्ञान सामग्री संबंधित आर्डर

महोदय,
मैं सायली महाविद्यालय का विज्ञान अध्यापक सुरेश कामत हमारे विद्यालय की विज्ञान कक्षा की सामग्री के आर्डर के संबंध में यह पत्र लिख रहा हूँ। हमारे विद्यालय की विज्ञान कक्षा के लिए कुछ विज्ञान सामग्री की आवश्यकता है। सारी सामग्री का विवरण पत्र के साथ संलग्न सूची में दे दिया गया है। आपसे अनुरोध है, हमारी मांग के अनुसार सारी सामग्री एस्टीमेट मूल्य बनाकर हमें पत्र द्वारा भेज दें। सामग्री के मूल्य का अनुमोदन आपको भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर भेज देंगे और हमें सामग्री भेज देना। इस संबंध में पत्र व्यवहार हेतु विद्यालय नीचे दिया गया है।
धन्यवाद,

संलग्न : सामग्री की सूची

भवदीय,
सुरेश कामत,
विज्ञान विभाग,
सायली महाविद्यालय,
नागपुर ।

 


ये पत्र भी देखें…

मैं अभिनंदन करने हेतु पत्र अथवा विवेकानंद / विजया, कृष्णकुंज, सातारा से मा. व्यवस्थापक अजय वस्तु भंडार, सदा पेठ, पुणे -4 को खेल सामग्री की माँग करते हुए पत्र लिखता / लिखती है

विद्यालय के आस पास फुटकर विक्रेताओं द्वारा बेची जाने वाली खाद्य सामग्री के प्रति आपत्ति दर्शाते हुए नगरनिगम अधिकारी को पत्र।

औपचारिक पत्र लेखन हिंदी फुटबॉल सामग्री मंगाते हुए।​

प्रायोगिक सामग्री के लिए प्राचार्य महोदय को पत्र बताइए

पुस्तकालय में हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें मँगवाने के लिए प्राचार्या जी को एक ई-मेल लिखिए

Leave a Comment