ऐसी अंतरराष्ट्रीय खबर जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हो, वह खबर है 95वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में दो भारतीय फिल्मों को ऑस्कर पुरस्कार मिला।
इस खबर ने हमारा ध्यान आकृष्ट किया क्योंकि पहली बार किसी ऐसी भारतीय फिल्मों को पुरस्कार मिला है जो भारत में ही बनी है और पूरी तरह से भारतीय फिल्म है।
इससे पहले भारत के लोगों को ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है लेकिन वह ऑस्कर अवॉर्ड ऐसी फिल्मों के लिए मिला जो विदेशियों में बनी या विदेशियों द्वारा बनाई गई।
‘आर आर आर’ तथा ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ नामक दो फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिलना हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूरी तरह से भारत में बनी भारतीय फिल्में हैं। इस तरह पहली बार सही अर्थों में किसी भारतीय फिल्म ऑस्कर अवार्ड मिला है।
ये भी देखें…
सेवा के बदले हमें किसी की इच्छा नहीं करनी चाहिए निम्नलिखित का भाव प्रकट किए वह पंक्ति गए लिखिए
यो मा पुत्रप्रीत्या पोषयति स्वामिनो गृहे तस्य। रक्षानियोगकरणान्न मया भ्रष्टव्यमीषदपि। अर्थ बताएं।
‘मनुष्य को सुंदर प्रकृति का आनंद उठाना चाहिए।” अपना मत व्यक्त कीजिए ।
“औषधि वनस्पति मानव को मिला वरदान है।” अपने विचार स्पष्ट कीजिए ।