गर्मियों की छुट्टियों पर माँ बेटी के बीच संवाद लेखन।

संवाद

गर्मियों की छुट्टियों पर माँ बेटी के बीच संवाद लेखन

माँ : सोनू, बेटा आ गई। तुम स्कूल से, क्या बात है बहुत खुश नजर आ रही हो ।

बेटी : हाँ, बात ही ख़ुशी वाली है, दो दिन बाद से हमारी गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू होने वाली है ।

माँ : अच्छा, इसलिए तुम खुश हो ।

बेटी : हाँ माँ, अब जल्दी बताओ आप मुझे गर्मियों की छुट्टियों में कहाँ लेकर जाओगे ।

माँ : हाँ, जरूर घूमने लेकर जाऊँगी, पहले तुम आराम से बैठ तो जाओ ।

बेटी : माँ, मुझे इन छुट्टियों में मामा जी के घर शिमला भेज देना । शिमला में गर्मियों में मौसम बहुत अच्छा होता है ।

माँ : ठीक है, मैं बात करूंगी ।

बेटी : माँ पक्का बोलो, मैं अपनी छुट्टियाँ खराब नहीं करना चाहती हूँ ।

माँ : ठीक है ।

बेटी : शाम को पिता जी से बात करूंगी, मेरी छुट्टियाँ शुरू होने वाली, मुझे घुमाने के लिए लेकर जाओ ।

माँ : ठीक है, इस बार अच्छे मजे करेंगे ।

बेटी : माँ, आप बहुत अच्छी हो ।

माँ : ठीक है, अब बाते बंद करो और  खाना खा लो ।


ये भी देखें…

दो लड़कियों के मध्य फैशन के विषय में संवाद

लड़के और चॉकलेट के बीच संवाद लिखें।

बिजली जाने पर अधिकारी से टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत लिखिए। (संवाद लेखन)

संवाद लेखन : शिक्षा के बारे में मित्र से चर्चा।

Hira moti ki mitarata par samvad (हीरा मोती की मित्रता पर संवाद)

Leave a Comment