दो लड़कियों के मध्य फैशन के विषय में संवाद लिखें।

संवाद

दो लड़कियों के मध्य फैशन के विषय में संवाद

लड़की 1 : आरती, तुमने देखा, आज के समय में फैशन कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है ।
लड़की 2 : हाँ, छोटे-छोटे बच्चे भी फैशन में सबसे आगे है ।
लड़की 1 : बाज़ार में पहले जैसे कपड़े अब देखने को नहीं मिलते है ।
लड़की 2 : हाँ, सही कह रही हो, आज के समय में सब कुछ बदल गया ।
लड़की 1 : आज कल देसी पहनावे को छोड़कर सब मॉडर्न हो गए है ।
लड़की 2 : सब अपनी संस्कृति को भूल गए है ।
लड़की 1 : कपड़ों से लेकर भाषा, खान-पान सब बदलता ही जा रहा है ।
लड़की 2 : मुझे तो फैशन करना बिलकुल पसंद नहीं है, मुझे सरल रहना ही अच्छा लगता है ।
लड़की 1 : मुझे भी, समय के साथ बदलना अच्छी बात है पर हद पार कर देना वह गलत हो जाता है ।
लड़की 2 : यह बात सही कही ।


ये भी देखें

दीपावली के उत्सव को सार्थक रूप से मनाने के लिए पुत्र और माँ के बीच हुए संवाद को लिखिए।

बिजली जाने पर अधिकारी से टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत लिखिए। (संवाद लेखन)

दो बच्चों के बीच वृक्ष बचाओ अभियान के भारे मे हुई बातचीत को संवाद लेखन रूप में लिखिए ​

सैनिक संवाद सीमा के बीच हुए बातचीत को रूप में लिखिए

Hira moti ki mitarata par samvad (हीरा मोती की मित्रता पर संवाद)

Leave a Comment