मैं आगे बढ़ा ही था कि बेर की झाड़ी पर से बूंद मेरे हाथ पर गिरी। रेखांकित शब्द में कारक भेद इस प्रकार है :
मैं आगे बढ़ा ही था कि बेर की झाड़ी पर से बूंद मेरे हाथ पर गिरी।
रेखांकित शब्द : की
रेखांकित शब्द का कारक भेद : संबंध कारक
कारण : इस वाक्य में ‘संबंधकारक हैं क्योंकि इस वाक्य में दो संज्ञा शब्दों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। बेर का संबंध ‘की’ परसर्ग चिन्ह के माध्यम झाड़ी से से दर्शाया गया है, इसलिए इस वाक्य में संबंध कारक है।
कारक के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें
कारक और कारक के भेद (हिंदी व्याकरण)
ये भी देखें
गौरव स्कूटी से गिर पड़ा कारक के भेद बताइए।
कोयला खान से निकलता है, कारक बतायें।