औपचारिक पत्र
मोहल्ले कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
दिनांक : 11 मार्च 2023,
सेवा में,
श्रीमान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
पश्चिमी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग,
पश्चिम विहार, दिल्ली।
विषय : मोहल्ले की सफाई हेतु अनुरोध
महोदय,
मैं पश्चिम विहार के ‘जे’ ब्लॉक का निवासी हूँ। हमारी कॉलोनी की सभी गलियों में साफ सफाई का उचित प्रबंध नहीं है। सभी नालियां खुली हुई है और वहाँ पर हर समय मच्छर मंडराते रहते हैं, जिससे अनेक तरह की गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। इसके अतिरिक्त कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी भी है और दवाओं का उचित छिड़काव भी नहीं किया गया है।
अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि आप इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए हमारी कॉलोनी में साफ-सफाई का प्रबंध कराएं। नालियों में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करवाएं तथा कॉलोनी आदि को हटवाने के लिए आदेश दें, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए कोई संकट पैदा हो। आशा है, आप इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को आदेश देंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
सोमेश शर्मा,
पश्चिम विहार,
दिल्ली।
ये भी देखें
विद्यालयी शिक्षा में सुधार हेतु केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार को प्रार्थना पत्र लिखिए
प्रधानाचार्य को शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र चाहने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।