एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी को आप क्या शीर्षक देना चाहेंगे और क्यों? लिखिए।

‘एक टोकरी भर मिट्टी’ को हम अगर कोई दूसरा नाम देना चाहें तो यह नाम देना चाहेंगे..

‘अत्याचार का बोध’

‘एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी एक कैसे जमीदार और  एक बूढ़ी विधवा स्त्री पर अत्याचार किया और उस गरीब विधवा स्त्री की झोपड़ी को केवल इसलिए हटवा दिया क्योंकि वह उसके शानदार महल के सामने थी। इस तरह उसने उस बूढ़ी स्त्री को बेघर करके उस पर अत्याचार किया है, इसलिए हम ऐसी इस कहानी को ‘अत्याचार का बोध’ नाम देना चाहेंगे।

‘एक टोकरी मिट्टी भर’ कहानी ‘माधव राव सप्रे’ द्वारा लिखी गई कहानी है, जिसमें एक बूढ़ी स्त्री की झोपड़ी जमींदार के महल के सामने थी। जमींदार को अपने सामने साधारण सी झोपड़ी अच्छी नहीं लगती थीष इसलिए उसने गरीब विधवा की झोपड़ी  को वहाँ से हटवा दिया और वह बेघर हो गई ।


ये भी देखें

‘चीफ की दावत’ सामाजिक मूल्यों के क्षरण की कहानी है, स्पष्ट कीजिए।

कहानी के किस-किस मोड़ पर लुट्टन के जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आए?

‘नीलकंठ’ कहानी के द्वारा लेखिका क्या संदेश देना चाहती हैं? 60-80 शब्द लिखिए।

बस्स! बहुत हो चुका कविता का भावार्थ।

Leave a Comment