औपचारिक पत्र
चाचा को वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आमंत्रित करते हुए पत्र
दिनांक : 10 मार्च 2023
प्राप्तकर्ता : रमेश दलाल,
गांधी कॉलनी, गांधीनगर
आदरणीय चाचा जी,
सादर चरण स्पर्शआप कैसे हैं यहां पर घर में सब कुशल पूर्वक हैं और वहां भी सब की कुशलता की कामना करता/करती हूँ। मुझे आपको यह बताते हुए हर्ष का अनुभव हो रहा है कि आगामी 15 मार्च को मेरी वर्षगांठ है। इस उपलक्ष्य में हमारे घर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आप सभी सपरिवार इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। आप मार्च को सुबह ही सपरिवार घर पर आ जाना। हम आपका बेसब्री से इंतजार करेंगे।
थोड़े लिखे को बहुत समझना।
आपका/आपकी भतीजा/भतीजी,
दर्शन/दर्शना दलाल,
शंकर शेठ मार्ग,
गिरगाँव (मुंबई) ।
ये भी देखें
आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए
सहेली की बड़ी बहन का दाखिला मेडिकल में हो गया है, इस संदर्भ में एक बधाई पत्र लिखे
सहेली की बड़ी बहन का दाखिला मेडिकल में हो गया है, इस संदर्भ में एक बधाई पत्र लिखे