अपने चौकीदार द्वारा अच्छा कार्य करने हेतु अभिवादन करने वाला पत्र

अपने चौकीदार द्वारा अच्छा कार्य करने हेतु अभिवादन करने वाला पत्र 

दिनांक-10-032023,

राम प्रसाद,
राम नगर,
शिमला।

प्रिय राम प्रसाद जी,
नमस्कार

आशा करता हूँ आप ठीक होंगे । मैं राम नगर कॉलनी का निवासी रमन चौधरी आपको ये पत्र लिख रहा हूँ। आज मैं आपका अभिवादन करना चाहता हूँ । आप अपना कार्य बहुत मेहनत से करते हो । पिछले हफ़्ते आपने हमारे बच्चे का बहुत ध्यान रखा, हम बहुत परेशान हो गए थे । आपने उसे अपने बच्चे की तरह उसका बहुत ध्यान रखा। आपकी बहादुरी व ध्यान रखने का सम्मान करते हुए अच्छा कार्य करने के लिए मैं इस पत्र के माध्यम से आपका अभिनंदन करता हूँ।
आप अपना काम बहुत अच्छे से करते हो, हमें आप पर बहुत विश्वास है । आप बहुत ईमानदार हो । आप बहुत बहादुर हो । आप की वजह से हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है। आपका  बहुत-बहुत आभार। आशा करता हूँ आप आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे।

आपका विनीत,
रमन चौधरी।


ये भी देखें…

आपको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अपने पुराने स्कूल शिक्षक को धन्यवाद देने के लिए एक पत्र लिखे ।

आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए

आपके बड़े भाई को संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है। उसके लिए उन्हें बधाई पत्र लिखिए।

अपने छोटे भाई को परीक्षा में सफलता पाने पर बधाई पत्र लिखिए।

Leave a Comment