अनौपचारिक पत्र
पूर्व शिक्षक को धन्यवाद करते हुए पत्र
दिनांक-10-03-2023
आदरणीय शिक्षक,
सादर प्रणाम
आशा करता हूँ कि आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। मैं मोहित वर्मा आपका पूर्व छात्र हूँ। आपके द्वारा दी गई शिक्षा मेरे जीवन में बहुत काम आई इसलिए आज मैं आपको धन्यवाद लिखने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । आज मैंने अपना लक्ष्य पा लिया है । आज मैं एक अच्छा डॉक्टर बन गया हूँ । आपने मुझे एक अच्छा इंसान बनाया है । आज मुझे अपने पुराने स्कूल के दिन बहुत याद आते है ।
आपने हमेशा हमें अच्छी बाते सिखाईं और सही रास्ता दिखाया । आज मैं यहाँ तक आपकी वजह से पहुंचा हूँ । मैं जीवन भर इसके लिए आपको आभारी रहूंगा । आपका दिल से धन्यवाद करता हूँ ।
आपका शिष्य,
मोहित वर्मा
ये पत्र भी देखें
आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए
अपने मित्र को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आने के लिए निमंत्रण पत्र लिखों।
आपके अडमिशन पर आमंत्रित करते हुए तुम्हारे मित्र सहेली को पत्र लिखो