बधाई पत्र
मित्र को आई. आई. टी परीक्षा में चयनित होने के लिए बधाई पत्र
दिनांक-10-03-2023,
प्रिय मित्र सुमित,
आशा करता कि तुम ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ, थोड़ा लेट पत्र लिख रहा हूँ । सबसे पहले तुम्हें आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित होने पर बहुत-बहुत बधाई हो । मुझे यह खबर सुनकर बहुत ख़ुशी हुई । आज तुम्हें तुम्हारी मेहनत का फल मिल गया । हम सब जानते कि तुमने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की है ।
मेरी तरफ़ से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बहुत-बहुत बधाई हो । जल्दी मिलेंगे । अपना ध्यान रखना । तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
अक्षय ।
ये पत्र भी देखें
अपने मित्र को योग का महत्व समझाते हुए पत्र लिखिए ।
अपने मित्र को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आने के लिए निमंत्रण पत्र लिखों।
अपनी पढ़ाई और भविष्य की योजना के संबंध में मित्र को एक पत्र लिखिए।
सहेली की बड़ी बहन का दाखिला मेडिकल में हो गया है, इस संदर्भ में एक बधाई पत्र लिखे