यह सत्य है कि मनुष्य की पहचान उसके गुणों से होती है । मनुष्य के गुण ही उसे सबसे अलग बनाते है । मनुष्य के गुणों से उसकी समाज में एक पहचान और इज्ज़त बनती है । अच्छे गुणों से मतलब है, सब के साथ मीठी वाणी के साथ बात करनी चाहिए । सब के प्रति दया भावना रखनी चाहिए । हमेशा सब की मदद करनी चाहिए । गुणों से मनुष्य के अच्छे होने की पहचान होती है । मनुष्य के गुण हमेशा उसके साथ रहते है । जीवन में सब कुछ आता और जाता ही रहता है पर मनुष्य के काम हमेशा उसके गुण ही रहते हैं ।
सद्गुणी व्यक्ति को सभी पसंद करते हैं, और अवगुणी व्यक्ति से सब दूर भागते हैं। सद्गुणी व्यक्ति सदैव सबका हित चाहता है, इसी कारण उसकी पहचान और लोकप्रियता का दायरा बड़ा होता है। जो अवगुणी व्यक्ति होता है, वो केवल अपना स्वार्थ देखता है, इसलिए उसको हर कोई पसंद नही करता।
स्पष्ट है कि मनुष्य की पहचान उसके गुणों से होती है। किसी व्यक्ति के गुण उस व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव का परिचय पत्र होते हैं।
ये भी देखें
रेलगाड़ी ने हवाई जहाज़ से अपने मन की बात बताने के बारे में क्यों सोचा होगा? विचारकर लिखिए।
आपके व्यवहार में शिष्टाचार झलकता है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
बढ़ती हुई जनसंख्या का मनुष्य जीवन पर प्रभाव’ के बारे में आपके विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए ।