अपनी आँखों देखी किसी घटना का 7 लाइनों में वर्णन
मैंने एक घटना कुछ दिन पहले अपनी आँखों से देखी है :
एक दिन की बात है जब मैं सुबह ऑफिस के लिए जा रही थी । मैं देखा सड़क के पास एक लड़की बहुत जोर-जोर से रो रही थी । सड़क के पास गुजरते हुए लोग कोई उसे नहीं पूछ रहा था । सब उसे देखकर रहे थे पर उसे पूछ नहीं रहा था । मैं उसे पास भाग-भाग कर गई । मैं उसे देखा तो उसे पैर में चोट लगी हुई थी । उसके पैर से बहुत खून निकल रहा था ।
मैं उसे चुप करवाया और थोड़ा हौसला दिया । मैंने एम्बुलेंस को बुलाया और उसे अस्पताल लेकर गई । उसने मुझे सारी बात बताई कि मैं रास्ते में पड़ी रही रोती रही पर मेरी किसी ने कोई मदद नहीं की । मुझे सुनकर बहुत बुरा लगा । आज के समय में इंसानियत खत्म हो गई है । कोई किसी की मदद नहीं करना चाहता ।