अपनी आंखों देखी किसी घटना का वर्णन अपने शब्दों में 7 लाइन में कीजिए

अपनी आँखों देखी किसी घटना का 7 लाइनों में वर्णन 

मैंने एक घटना कुछ दिन पहले अपनी आँखों से देखी है :

एक दिन की बात है जब मैं सुबह ऑफिस के लिए जा रही थी । मैं देखा सड़क के पास एक लड़की बहुत जोर-जोर से रो रही थी । सड़क के पास गुजरते हुए लोग कोई उसे नहीं पूछ रहा था । सब उसे देखकर रहे थे पर उसे पूछ नहीं रहा था । मैं उसे पास भाग-भाग कर गई । मैं उसे देखा तो उसे पैर में चोट लगी हुई थी । उसके पैर से बहुत खून निकल रहा था ।

मैं उसे चुप करवाया और थोड़ा हौसला दिया । मैंने एम्बुलेंस को बुलाया और उसे अस्पताल लेकर गई । उसने मुझे सारी बात बताई कि मैं रास्ते में पड़ी रही रोती रही पर मेरी किसी ने कोई मदद नहीं की । मुझे सुनकर बहुत बुरा लगा । आज के समय में इंसानियत खत्म हो गई है । कोई किसी की मदद नहीं करना चाहता ।


ये भी देखें

किसी ऐसी घटना के विषय में लिखिए जब किसी ने आपकी शिकायत की हो और फिर आपके किसी अभिभावक (माता-पिता, बड़ा भाई-बहिन इत्यादि) ने आपसे उत्तर माँगा हो।

26 जनवरी 2022 जनता विद्यालय अकोला में मनाए गए गणतंत्र दिवस समारोह का वृत्तांत तैयार कीजिए | (वृत्तांत में स्थल,काल,घटना का उल्लेख अनिवार्य हैं)|

अपने जीवन की किसी ऐसी घटना का उल्लेख कीजिए जब− (1) शुद्ध आदर्श से आपको हानि-लाभ हुआ हो। (2) शुद्ध आदर्श में व्यावहारिकता का पुट देने से लाभ हुआ हो।

अपनी आँखों देखी दुर्घटना का वर्णन कीजिए दुर्घटना के कारणों तथा प्रभाव का वर्णन करते हुए बताइए की आपने पीड़ितों की मदद किस प्रकार की 

Leave a Comment