पत्र- पुस्तक विक्रेता से अपने पाठ्यक्रम की पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र लिखिए। (औपचारिक पत्र)

औपचारिक पत्र

पुस्तक विक्रेता से अपने पाठ्यक्रम की पुस्तके मंगाने के लिए पत्र

 

दिनाँक : 9 मार्च 2023

 

सेवा में,
व्यवस्थापक,
मैसर्स. विद्यार्थी पुस्तक भंडार,
बड़ा बाजार,
मेरठ (उ. प्र.)

विषय : पाठ्यक्रम की पुस्तकों के आर्डर संबंधी

महोदय,
मेरा नाम प्रमोद जायसवाल है। मैं कक्षा 10 में पढ़ता हूँ। मुझे अपनी कक्षा 10 के पाठ्यक्रम से संबंधित कुछ पाठ्य पुस्तकों की आवश्यकता है। पाठ्य पुस्तकों की सूची पत्र के साथ संलग्न है। सूची के अनुसार सभी पाठ्य पुस्तकें नीचे पत्र में दिए गए मेरे पते पर भिजवाने की कृपा करें। कृपया सारी पुस्तकें कृपया भारतीय डाक की वीपीपी सेवा से भिजवाए। मैं वीपीपी की जो भी उचित धनराशि होगी, वह देकर छुड़ा लूंगा। पुस्तके शीघ्र से शीघ्र भिजवाने की कृपा करें। कोई पुस्तक की उपलब्ध न होने पर नीचे दिए गए मेरे ईमेल पर सूचित कर दें ताकि वो पुस्तक मैं किसी अन्य जगह से मंगवाने की व्यवस्था कर सकूं।
धन्यवाद,

संलग्न : पाठ्य पुस्तकों की सूची

भवदीय,
प्रमोद जायसवाल,
A-322, राजनगर एक्सटेंशन,
गाजियाबाद (उ.प्र.)
ईमेल – [email protected]

 


ये पत्र भी देखें

सुमन/सुमंत राजे, प्रभात रोड, औरंगाबाद से मा. व्यवस्थापक, अजब बुक डिपो, नाशिक को पत्र लिखकर शालोपयोगी साहित्य की मांग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।

विद्यालय में विद्युत की समस्या को लेकर प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखिए

बस चालकों के द्वारा यातायात में हो रही दुर्घटना के कारण परिवहन निगम को 120 शब्दों का पत्र लिखिए.​

अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकरों का अनुचित प्रयोग रुकवाने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखिए।

Leave a Comment