अनौपचारिक पत्र
मित्र को योग का महत्व बताते हुए पत्र
दिनांक : 06-03-2023
प्रिय मित्र अमित
अपनी कुशलता का समाचार देते हुए आशा करता हूँ कि तुम भी ठीक होगे। आज मैं तुम्हें बहुत खास वजह से पत्र लिख रहा हूँ । मैं तुम्हें आज योग का महत्व बताना चाहता हूँ । हमारे जीवन में योग का बहुत महत्व है । हमें रोजाना योग करना चाहिए । योग करने से हमारा शारीरिक और मानसिक संतुलन ठीक रहता है । हम कभी बीमार नहीं रहते है । हमारा शरीर ठीक रहता है । योग करने से हम सभी प्रकार की बीमारियों से बचे रहते है । हमारा पाचन तंत्र सही रहता है । हमारी माँस-पेशियाँ सही रहती है ।
मैं रोज़ सुबह उठकर सैर करने जाता हूँ और उसके बाद योग करता हूँ । तुम भी आज से योग शुरू कर देना । तुम कभी भी जीवन में बीमार नहीं पड़ोगे । अपना ध्यान रखना । तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
सुमित ।
ये भी देखें…
अपने मित्र को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आने के लिए निमंत्रण पत्र लिखों।
आप कलकता निवासी संजय है, अपने मित्र को अपनी पहली विमान यात्रा का वर्णन करते हुए एक पत्र लिखिए।
अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखें।