निम्नलिखित शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए। : व्यंग्य से भरा हुआ​

‘व्यंग्य से भरा हुआ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द :

व्यंग्य से भरा हुआ : व्यंग्यतात्मक

 

विस्तार से

‘जो व्यंग्य से भरा हुआ’ उसको ‘व्यंग्यात्मक’ कहते हैं। जो बात ‘व्यंग्य’ से युक्त होती है उसे ‘व्यंगात्मक’ कहा जाता है। जब किसी के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति का मजाक उड़ाने या उस पर कोई ताना उलाहना देने के लिए टिप्पणी की जाती है तो इस टिप्पणी को व्यंगात्मक कहा जाता है व्यंग यानी जाने देना

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द हिंदी व्याकरण में एक ऐसी युक्ति है, जिसकी सहायता से कई शब्दों के एक समूह के अर्थ को केवल एक ही शब्द में समेट लिया जाता है। अर्थात एक शब्द के माध्यम से ही उस पूरे शब्द समूह के सभी शब्दों के संयुक्त अर्थ को व्यक्त कर दिया जाता है।

 


ये भी जाने

शब्द समूह के लिए एक शब्द लिखो। दुखद घटना का आघात, पंछियों की शिकार करनेवाला ​।

बुरी है जो घटना। अनेक शब्दों के लिए एक शब्द क्या होगा?

निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द का सही विकल्प नहीं है. (A) चिंता – चिंतित (B) पशु – पशुता (C) भुलक्कड – भूल ​

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखो। जिसे किसी का भय ना हो। जो आदर करने योग्य हो। जो प्राणी भूमि पर रहे। अपने ही मतलब की बात देखने वाला।

Leave a Comment