धूलि-धूसर का समास-विग्रह इस प्रकार होगा
धूलि-धूसर : धूलि से धूसर
समास भेद : तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास का उपभेद : करण तत्पुरुष समास
विवेचन
‘धूलि-धूसर’ इसमें ‘करण तत्पुरुष समास’ है। इसमें तत्पुरुष समास का उपभेद ‘करण तत्पुरुष’ समास है।
‘करण तत्पुरुष’ समास करण तत्पुरुष समास ‘से’ अथवा ‘के द्वारा’ कारक चिन्ह के लोप होता है।
जैसे :
शोकाकुल : शोका से आकुल
मनमाना : मन से माना हुआ
करुणापूर्ण : करुणा से पूर्ण
ये समास-विग्रह से संबंधित प्रश्न भी देखें
चतुर्मुख का समास विग्रह एवं भेद होगा ?