मेरा प्रिय खेल पर निबंध (10 लाइन में)

निबंध

मेरा प्रिय खेल (क्रिकेट)

  1. मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है। मेरा प्रिय खेल क्रिकेट इसलिए है क्योंकि यह भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है। क्रिकेट खेलना और सीखना बेहद आसान है। क्रिकेट सिखाने के लिए प्रशिक्षकों की कोई कमी नहीं है।
  2. क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है। भारत क्रिकेट के क्षेत्र में एक बड़ी हस्ती माना जाता है।
  3. मेरा प्रिय खेल क्रिकेट इसलिए है क्योंकि यह खेल खेलने में बहुत मजा आता है।
  4. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूँ तो मुझे चौके-छक्के लगाने में बड़ा मजा आता है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता हूँ तो तेज गेंद फेंककर बल्लेबाज का बोल्ड आउट करना बहुत अच्छा लगता है।
  5. भारत में क्रिकेट गली-मोहल्लों आदि में बड़ी मात्रा में खेला जाता है, इसलिए और इन्हीं गली कूचों से क्रिकेट खेल कर बड़े-बड़े खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने हैं।
  6. क्रिकेट के खेल में कुछ 11 खिलाड़ी होते हैं। जब मैदान पर खेल चल रहा होता है तो मैदान पर बल्लेबाजी टीम के दो खिलाड़ी तथा गेंदबाजी व फील्डिंग कर रही टीम के 11 खिलाड़ी मैदान पर होते हैं। इसके अलावा दो अंपायर भी मैदान पर होते हैं।
  7. बल्लेबाजी कर रही टीम के बाकी खिलाड़ी पवेलियन में बैठे होते हैं। जब कोई बल्लेबाज आउट होता है तो उसके स्थान पर दूसरा  खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आता है।
  8. क्रिकेट के नियम बेहद सरल है जो हर किसी को आसानी से समझ आ जाते हैं।
  9. मुझे अच्छा क्रिकेट खेलकर भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह बनानी है और अपने देश के लिए खेलना है।
  10. क्रिकेट मुझे इसलिए भी अच्छा लगता है क्योंकि ये जेंटलमेन का गेम कहा जाता है।

 


ये निबंध भी देखें

कोरोना एक महामारी (निबंध)

दूरदर्शन शाप या वरदान? (लघु निबंध)

मेरा प्रिय खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर निबंध। My Favourite Player Cristiano Ronaldo in Hindi

सेल्फी शाप या वरदान इस विषय पर निबंध लिखिए।

मैं पंछी बोल रहा हूँ…’ विषय पर निबंध लिखिए ।

Leave a Comment